¡Sorpréndeme!

हवा में लटकी बस, चालक की सूझबूझ से बची 30 लोगों की जान |Sirmour Himachal News|

2021-08-06 9 Dailymotion

himachal pradesh के sirmour जिले में चालक की सूझबूझ से एक बड़ा हादसा होने से टल गया और करीब 30 लोगों की जान बच गई। जानकारी के मुताबिक paonta shillai national highway-707 पर बोहराड़ के पास एक private bus करीब 300 मीटर गहरी खाई में गिरने से बाल-बाल बच गई। चालक ने यदि सूझबूझ न दिखाई होती तो बस में सवार करीब 30 यात्री हादसे का शिकार हो जाते।